Advertisement

जानें इश्क को क्यों कहते हैं 'प्रेम रोग'

जिनको प्यार हुआ है, वे इस बात को बखूबी समझ सकते हैं. आखि‍र क्यों दिल लगाने पर आप बीमार होने जैसा महसूस करते हैं...

Representational Image Representational Image
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

अगर आपको भी नया-नया प्यार हुआ है और लोग आपको प्रेम रोगी बुलाने लगे हैं, तो बुरा मत मानिये. क्योंकि वो बिल्कुल सही कह रहे हैं. एक हालिया अध्ययन में यह बात सामने आई है कि इश्क का रोग वाकई इंसान को बीमार बना देता है. जानिये क्या है पूरी स्टडी...

...तो इसलिए महिलाओं को पसंद आते हैं कम पढ़े-लिखे लड़के

Advertisement

नये-नये प्यार में भूख और प्यास नहीं लगती. दिल बेचैन रहता है और कहीं मन भी नहीं लगता. प्यार में पड़े व्यक्त‍ि का हाल कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे वो छुपा भी नहीं पाता और किसी को बता भी नहीं पाता.

पर आपका शरीर आपके दिल का हाल खोल ही देता है.

जानें, किस राशि के लड़के से शादी नहीं करनी चाहिए

रटगर्स यूनिवर्सिटी के एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि प्यार वास्तव में व्यक्त‍ि को बीमार बना देता है.

दरअसल, प्यार होते ही स्ट्रेस हार्मोन कॉर्टिजोल रक्त वाहिकाओं के जरिये हमारे पेट में पहुंच जाता है. इसकी वजह से पेट में आपको गुड़गुड़ाहट होने लगती है और आपको भूख भी महसूस नहीं होती.

प्यार में क्यों हो जाती है धड़कन तेज और गाल लाल, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Advertisement

हालांकि, जैसे-जैसे आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ सहज हो जाते हैं, ऐसे लक्षण भी कम दिखने लगते हैं. यही वजह है कि अपनी शादी वाले दिन दुल्हा और दुल्हन खाना नहीं खा पाते.

रिसर्च ने लगाई मुहर, प्यार में होता है शराब सा नशा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement